क्या आप जानते हैं कि पेट्रोल पंप पर आपको कौन-कौन सी सुविधाएं मुफ्त में मिलती हैं।और यदि आपको ये सुविधाए न मिले तो आप पेट्रोल पंप के विरुद्ध शिकायत कर सकते हैं।
आइये जानते हैं इन सुविधाओं के बारे में-
टायर में हवा भरना- आप किसी भी पेट्रोल पंप पर अपने वाहन के टायर में मुफ्त में हवा भर सकते हैं।
फर्स्ट एड बॉक्स- हर पेट्रोल पंप पर फर्स्ट बॉक्स एड जरूर होना चाहिए। तथा इस बॉक्स में सभी जरूरी सामग्री होनी चाहिए, और साथ ही में दवाइयाँ भी पुरानी नही होनी चाहिए।।
पानी की सुविधा- पेट्रोल पंप पर आपके लिए मुफ्त में साफ पानी पीने की सुविधा भी जरूर होनी चाहिए।
टॉयलेट की सुविधा- पेट्रोल पंप पर आपको साफ-सुथरे टॉयलेट को इस्तेमाल करने की सुविधा भी दी जाती है।
फोन कॉल की सुविधा- किसी आपातकाल की स्थिति में आप पेट्रोल पंप पर जाकर मुफ्त में किसी को भी कॉल कर सकते हैं।
ईंधन के जांच का अधिकार- आप पेट्रोल पंप पर डीजल या पेट्रोल की क्वालिटी की भी जांच कर सकते हैं, एवं पेट्रोल पंप पर 5 लीटर तक के केन का होना अनिवार्य है।
बिल लेने का अधिकार- डीजल या पेट्रोल भराने के बाद आपके पास यह अधिकार है कि आप बिल ले सकते हैं।
.............
Do you know what facilities you get free on the petrol pump? And if you do not get these facilities then you can complain against the petrol pump.
Let's know about these features-
Filling in the tire - You can fill the air on your pet's tire free of charge in your vehicle.
First Aid Box - First Box Aid must be on every petrol pump. And this box should contain all the necessary material, as well as medicines should not be too old.
Water Facility- At the petrol pump you should also have the facility of drinking free water for free.
Toilet facility- On petrol pumps, you also get the convenience of using clean toilets.
Convenience of phone calls- In case of an emergency, you can call anyone for free by visiting the petrol pump.
Right to investigate fuel - You can also check the quality of diesel or petrol on petrol pump, and it is compulsory to have a can of up to 5 liters on petrol pump.
Right to Bills - After filling diesel or petrol, you have the right that you can bill.
LIKE... Share....Subscribe....Comment
Facebook Page..
Contact Us: 011-22526646, 8800444555
Email: leadindialaw@gmail.com
Website:
0 Comments